झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पंचायत स्तर पर आयोजित होगा हेल्थ कैंप, केंद्र सरकार ने दी राशि

पलामू में पंचायत स्तर पर हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर केंद्र सरकार ने प्रखंड स्तर पर एक-एक लाख रुपये की राशि आवंटित की है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कैंप को लेकर तैयारी की जा रही है.

MP Vishnudayal Ram
पलामू के पंचायत स्तर पर आयोजित होगा हेल्थ कैंप

By

Published : Apr 13, 2022, 7:06 PM IST

पलामूः जिले में पंचायत स्तर पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस हेल्थ कैंप के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि आवंटित की गई है. केंद्र सरकार ने सभी प्रखंडों को एक एक लाख रुपये की राशि आवंटित की है. सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि हेल्थ कैप आयोजित होगा तो वे अधिकतर कैंपों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि इस हेल्थ कैंप के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों का इलाज करवाया जाना है. पंचायतों में हेल्थ कैंप की शुरुआत 18 से होगी और 22 अप्रैल तक चलेगा.

यह भी पढ़ेंःहुसैनाबाद में कोरोना के संदिग्धों की संख्या घटकर हुई 12, स्वास्थ्य विभाग लगातार चला रहा अभियान

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हेल्थ कैप में ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी, जो ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी के बीच हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट है और कई स्तर पर तैयारी शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक हेल्थ कैंप में 14 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें परिवार नियोजन से संबंधित भी जानकारियां दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details