झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ हरिहरगंज, 30 पुलिसकर्मी और 70 लोगों का लिया गया सैंपल - पलामू में हरिहरगंज कंटेनमेंट जोन घोषित

पलामू का हरिहरगंज कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. हरिहरगंज के सतगांवा और अररुआ खुर्द में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

Hariharganj of palamu declared Containment Zone
हरिहरगंज कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Jul 6, 2020, 1:38 PM IST

पलामूः कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन बने हरिहरगंज में तैनात 30 पुलिसकर्मी के अलावा 70 अन्य लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया है. हरिहरगंज में तैनात सीआरपीएफ 134 बटालियन की पूरी कंपनी का स्वाब सैंपल लिया जाएगा. हरिहरगंज के सतगांवा और अररुआ खुर्द में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में चार स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शामिल थे.

दोनों कंटेनमेंट जोन में 70 लोगों का सैंपल लिया गया है. सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी गयी है. सिविल सर्जन के अनुसार, हरिहरगंज में सभी फल और सब्जी विक्रेता का भी सैंपल लिया जाएगा. बता दें कि हरिहरगंज में 10 पॉजिटिव में 6 ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-लातेहार में पार्टी के नेता की हत्या पर भड़की बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगलराज की हो गई है वापसी

जिले में 8 एक्टिव मामले

पलामू में अब तक 67 कोरोना के मरीज मिले हैं. रविवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान मिले हैं. दोनों को डेडीकेटेड कोविड केयर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. दोनों पहले से जीएनएम कॉलेज में क्वॉरेंटाइन थे. बता दें कि पलामू में 59 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं अब एक्टिव मामले सिर्फ 8 रह गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details