झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में अयोध्या मठ जमीन विवाद मामला: बंद रहा हरिहरगंज बाजार, डीसी ने दोनों पक्षों के साथ की बैठक - झारखंड न्यूज

पलामू में अयोध्या मठ जमीन विवाद मामले (Ayodhya Math land dispute case) में दर्ज एफआईआर पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण हरिहरगंज बाजार बंद (Hariharganj market closed in Palamu) कर धरना पर बैठ गए.

Hariharganj market closed in Palamu
Hariharganj market closed in Palamu

By

Published : Sep 21, 2022, 10:27 PM IST

पलामू:बिहार बिहारानी प्रमोद वन बड़ी कुटिया मठ की जमीन विवाद मामले में बुधवार को पलामू का हरिहरगंज बाजार बंद रहा (Hariharganj market closed in Palamu). इस विवाद में 26 नामजद जबकि 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जमीन विवाद के मामले में हुई इस एफआईआर के खिलाफ ही सैकड़ों ग्रामीण बाजार बंद कर धरना पर बैठ गए और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद पलामू डीसी ए दोड्डे ने दोनों पक्षों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें:पलामू में बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या, जमीन विवाद का है मामला

डीसी ने दोनों पक्षों के साथ की बैठक: विवादित जमीन मामले (Ayodhya Math land dispute case) को लेकर पलामू डीसी ए दोड्डे ने बुधवार की शाम दोनों पक्षों के साथ बैठक की. जिसमें कोर्ट का निर्णय आने तक जमीन को उसी स्थिति में रखने को कहा गया. साथ ही दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर जाने की मनाही कर दी गई है. इधर पुलिस ने एहतियातन विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया है.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के मठ को 1956 में हरिहरगंज में 80 डिसमिल जमीन दान में मिला था. इस जमीन पर अब दूसरा पक्ष अपना दावा कर रहा है. दूसरे पक्ष ने कुछ दिनों पहले यहां निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया. पहले पक्ष का आरोप है कि मठ की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. हरिहरगंज में इस जमीन को लेकर पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा है. इस धरना में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम भी शामिल हुए. हालांकि, सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया है कि मठ की जमीन के कागजात की जांच उपायुक्त स्तर से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details