झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदरनगर रेलवे स्टेशन को करीब 60 लाख का हुआ नुकसान, आस-पास के दुकान भी प्रभावित - पलामू में लाॅकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद

लाॅकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद होने से हैदरनगर रेलवे स्टेशन को करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है. साथ ही इससे आम जनता को भी काफी परेशानी हुई है.

Haidernagar railway station lost nearly 60 lakhs in palamu
हैदरनगर रेलवे स्टेशन को करीब 60 लाख का हुआ नुकसान,आस-पास के दुकान भी प्रभावित

By

Published : Jun 27, 2020, 5:20 PM IST

पलामू: लाॅकडाउन में यात्री ट्रेनों के बंद होने से हैदरनगर रेलवे स्टेशन को करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है. कोविड 19 को लेकर 23 मार्च से लाॅकडाउन है. जिसमें ट्रेनों का परिचालन भी बंद किया गया था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और रेलवे को भी घाटा सहना पड़ा है.

इस संबंध में हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. सलाहुद्दीन खान ने बताया कि सभी कर्मचारी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन का बुकिंग काउंटर पूरी तरह से बंद है. जेनरल और रिजर्वेशन टिकट से सिर्फ हैदरनगर रेलवे स्टेशन से प्रति माह 15 से 18 लाख रुपये की आमदनी रेलवे को होती है. उन्होंने यह भी बताया कि तीन महीने में सिर्फ हैदरनगर रेलवे स्टेशन को करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अभी सिर्फ मालगाड़ियों का ही परिचालन हो रहा है. इसलिए सभी कर्मचारी नियमित रूप से अपनी सेवा दे रहे हैं.

पढ़ें:धनबाद: रेल पटरी पर मिला सेवानिवृत्त रेलकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

विरान हुआ रेलवे स्टेशन परिसर

रेलवे स्टेशन के पास रह रहे विवेक कुमार सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से रेलवे स्टेशन परिसर व आस-पास का इलाका पूरी तरह से वीरान हो गया है. उन्होंने बताया कि रेल सेवा बहाल रहने से आस-पास मौजूद होटल, चाय और पान की दुकान चलाने वालों का परिवार चलता था. सवारी ट्रेनों के बंद हो जाने से वह पूरी तरह बेकार हो गये हैं. उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details