झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में भारी मात्रा में गुटखा बरामद, कारोबारियों की तलाश में जुटी पुलिस - गुटखा का बोरा बरामद

झारखंड में गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद कई जगहों पर इसकी खरीद और बिक्री हो रही है. पलामू के छत्तरपुर में अंचल अधिकारी फूड सेफ्टी ऑफिसर और पुलिस दल ने एक वाहन से छापेमारी कर गुटखा का बोरा बरामद किया है.

gutkha-recovered-in-huge-quantity-in-palamu
गुटखा बरामद

By

Published : Jan 12, 2021, 6:12 PM IST

पलामू: झारखंड में गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन इसका अवैध रूप आपूर्ति और बिक्री हो रही है. जिले के छत्तरपुर अंचल अधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर और पुलिस दल ने एक वाहन से छापेमारी कर गुटखा का बोरा बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारोबार के लिए ले जा रहे गुटखा को जब्त किया, जिसे नष्ठ किया गया. प्रतिबंधित सामग्री को कौन और कहां ले जा रहा था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.



जानकारी के अनुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार, अंचल अधिकारी राकेश कुमार तिवारी और पुलिस जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यात्री वाहन से भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया है. छापेमारी दल में शामिल सीओ राकेश कुमार, फूड सेफ्टी मनोज कुमार और पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर यात्री वाहन से गुटखा जब्त कर नष्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू: बीआरसी कार्यालय में रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

प्रतिबंधित सामग्रियों का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई

राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद भी छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र में भारी संख्या में प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला की खरीद बिक्री जारी थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार राज्य में गुटखा और पान मसाला बेचना और खाना प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित सामग्री का व्यापार और खरीद-बिक्री करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गुटखा और पान मसाला के बिक्री पर नकेल कसने को लेकर अनुमंडल अंतर्गत एंट्री पॉइंट निर्धारित किया गया है. इन प्वाइंटों पर रोस्टर वार दंडाधिकारी नियुक्त रहेंगे, जो 24 घंटे निगरानी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details