पलामू: झारखंड में गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन इसका अवैध रूप आपूर्ति और बिक्री हो रही है. जिले के छत्तरपुर अंचल अधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर और पुलिस दल ने एक वाहन से छापेमारी कर गुटखा का बोरा बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारोबार के लिए ले जा रहे गुटखा को जब्त किया, जिसे नष्ठ किया गया. प्रतिबंधित सामग्री को कौन और कहां ले जा रहा था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार, अंचल अधिकारी राकेश कुमार तिवारी और पुलिस जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यात्री वाहन से भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया है. छापेमारी दल में शामिल सीओ राकेश कुमार, फूड सेफ्टी मनोज कुमार और पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर यात्री वाहन से गुटखा जब्त कर नष्ट कर दिया गया है.