पलामू: उपायुक्त के निर्देश पर हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ने क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद बिकने वाले गुटखा, तंबाकु, पान मसाला के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर छापेमारी दल का गठन किया है. छापेमारी दल ने गुरुवार को हुसैनाबाद और हैदरनगर के कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान हैदरनगर स्थित रेलवे गुमटी के पास की दो दुकानों से भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया गया.
जारी रहेगा अभियान
जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि हैदरनगर के मो. अकबर और अरुण जायसवाल की किराना दुकान से भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं डॉ. रत्नेश ने अनुमंडल क्षेत्र के दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह गुटखा, पान मसाला, तंबाकु और अन्य निकोटिन पदार्थ की खरीद बिक्री न करें. उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि हैदरनगर की जिन दुकानों से गुटखा पकड़ा गया है. उनके खिलाफ अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में उनके अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीएन सिंह, अर्पण इंदवार प्रबंधक नगर पंचायत हुसैनाबाद, प्रशांत कुमार और हरि कुमार राजस्व उप निरीक्षक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश