झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूल्हे के इंतजार में खड़ी रही बारात, दहेज के लालच में दूल्हा फरार - पलामू में दूल्हा फरार

पलामू के मुरमा गांव में दूल्हे के इंतजार में दरवाजे पर रातभर बारात खड़ी रही, लेकिन दूल्हे के परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला. तिलक से पहले दूल्हा फरार हो गया. इस मामले को लेकर दुल्हन के परिजनों ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

groom escaped before Tilak in Palamu
दूल्हा फरार

By

Published : Nov 26, 2020, 1:10 PM IST

पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा गांव में दूल्हे के इंतजार में दरवाजे पर रातभर बारात खड़ी रही. दूल्हे के परिजनों ने रात भर दरवाजा नहीं खोला. इस मामले को लेकर दुल्हन के परिजन पुलिस के पास पंहुचे. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में लड़की के परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है, पुलिस एफआईआर दर्ज विधिवत कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड सरकार ने जारी की इनामी नक्सलियों की सूची, पलामू रेंज में सक्रिय हैं 47 इनामी नक्सली

जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर के एक शिक्षित परिवार की बेटी की शादी पलामू के मुरमा गांव के हीरा के बेटे से तय हुई थी. 25 नवंबर को तिलक का कार्यक्रम था, जबकि 29 नवंबर को शादी थी. लड़की ने एमबीए किया है, जबकि लड़का इंजीनियर है. तिलक का तय तिथि के अनुसार 25 नवंबर को बारात मुरमा गांव पंहुची थी, लेकिन लड़का गायब मिला.

रातभर लड़की के परिजन लड़के के दरवाजे पर रहे, लेकिन किसी ने दरवाजा नही खोला. अंत में लड़की के परिजन पुलिस के पास पंहुचे. लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दहेज और अधिक मांगा जा रहा है. मामले में दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details