पलामू: झारखंड सरकार ने मई महीने से नई उत्पाद नीति (New Excise Policy) के तहत शराब की बिक्री अपने हाथो में लिया है. नई उत्पाद नीति के तहत शराब बेचने की योजना पलामू में फेल हो गई है. पलामू में करीब छह दिनों के बाद शराब की दुकानें खुली है. पूरे जिले में करीब 95 शराब की दुकान है, जिनमें से 40 से अधिक दुकानों को खोलने के लिए शुक्रवार को राज्य सरकार ने सहमति दिया है. अधिकारियों के अनुसार पलामू में पहले चरण में 50 शराब की दुकानें खोले जाने की बात थी लेकिन, शुक्रवार को मात्र 40 के करीब दुकानें ही खोली गई है.
पलामू में छह दिनों बाद खुली शराब की दुकानें, यहां प्रतिदिन 26 लाख रुपये का शराब पीते हैं लोग - Jharkhand latest news in Hindi
झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत शराब बेची जा रही है लेकिन पलामू में इस योजना के तहत शराब बेचने में सरकार पहले ही दिन फेल हो गई. जिला में 6 दिन के बाद शराब दुकाने खुली है वो भी 95 में महज 40 दुकानें ही खोली गई है.
इसे भी पढ़ें:मदिरा जांच के लिए बिहार पर आश्रित है झारखंड, शराब बेचकर कैसे आएगा तीन हजार करोड़ का राजस्व, मैनपावर की भारी कमी
प्रतिदिन 26 लाख रुपये का शराब पीते है पलामू के लोग: फिलहाल, पलामू के हरिहरगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद मेदिनीनगर और बिश्रामपुर के इलाके में शराब की दुकानें खोली गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में पलामू में 93 करोड़ रुपए की शराब बिकी है. इस हिसाब से पलामू में प्रतिदिन करीब 26 लाख रुपए की शराब की खपत है. पलामू में पिछले एक दशक में आठ गुणा तक शराब की खपत बढ़ गई है. 2013-14 में पलामू में करीब 17 करोड़ रुपये की शराब बिकी की थी. अब आंकड़ा बढ़कर 93 करोड़ तक पहुंच गया है. उत्पाद विभाग ने चैनपुर थाना क्षेत्र में एक डिपो की भी स्थापना की है, जिसके माध्यम से पूरे जिले में शराब की सप्लाई की जानी है.