झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वर्ण कारोबारी के अपहरण में दो गिरफ्तार, उधार चुकता करने के बहाने बुलाकर किया था अगवा - palamu crime news

उधार चुकता करने के बहाने स्वर्ण कारोबारी को बुलाकर अपहरण करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

gold trader kidnapping case Palamu revealed
स्वर्ण कारोबारी के अपहरण में दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 10:17 PM IST

पलामूः उधार चुकता करने के बहाने बुलाकर स्वर्ण कारोबारी कुंदन कुमार सोनी और उसके स्टाफ अक्षय कुमार का अपहरण किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान इस मामले में शामिल दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

दरसल 21 जुलाई को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण कारोबारी कुंदन कुमार सोनी और उसके स्टाफ अक्षय कुमार का अपहरण कर लिया गया था. मामले की जानकारी पर पुलिस ने कुंदन कुमार सोनी को पिपरा थाना क्षेत्र के बजना जंगल से बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने अपहरण के दो आरोपियों एनुल हक और ताहिर अंसारी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि अपहरण के मुख्य आरोपी शमीम पर स्वर्ण कारोबारी का करीब 30 हजार रुपये उधार था. उधार चुकता करने के बहाने उसने कारोबारी को मनदेया नदी के पास बुलाया और अपहरण कर लिया. अपहरण में बाद फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की गई, धीरे धीरे मामला पांच लाख पर तय हुआ. हालांकि पुलिस ने दबाव बनाते हुए अपहृत को मुक्त करवा लिया.


पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी. परिजनों के पास जैसे ही फिरौती के लिए कॉल आई, पुलिस ने परिजनों को गाइड करना शुरू किया. एसपी ने बताया कि एक बार मोबाइल बंद हो जाने के बाद तकनीकी अनुसंधान करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन पुलिस की पहल पर परिजनों ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत जारी रखी, जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में काफी मदद मिली. पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ता अपहृत को छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ,सबइंस्पेक्टर प्रियरंजन समेत कई अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details