पलामू: जिले का बकोरिया (Bakoria) पूरे राज्य में चर्चित है. यह इलाका कभी नक्सल मुठभेड़ (Naxal Encounter,) तो कभी आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चा में रहता है. बकोरिया में अप्रैल 2018 में प्रेमिका के सामने ही उसके प्रेमी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त यह घटना हुई थी, उस वक्त प्रेमिका नाबालिग थी, लेकिन आज वह बालिग हो गई है. प्रेमिका खौफ के साए में दो साल बाद मंगलवार को अपने घर लौटी. दो साल तक वो पलामू बाल संरक्षण आयोग की निगरानी में बालिका गृह (Shelter Home) में रह रही थी. प्रेमिका के परिजन आज भी जेल में बंद है.
इसे भी पढे़ं: पलामू में महिला ने कुएं में फेंक कर अपनी दो बेटियों को मार डाला, जानिए क्यों
प्रेमिका के सामने प्रेमी की तलवार से काटकर की गई थी हत्या, दो साल बाद खौफ के साए में प्रेमिका लौटी घर - बालिका गृह
पलामू के बकोरिया (Bakoria) में प्रेमिका के सामने ही उसके प्रेमी की हत्या (Lovers Murder) कर दी गई थी. उस वक्त प्रेमिका नाबालिग थी. घटना के बाद पुलिस ने प्रेमिका के घरवालों को हिरासत में ले लिया था. वहीं पुलिस ने लड़की को बालिका गृह (Shelter Home) में रखा था. घटना के दो साल बाद प्रेमिका खौफ के साए में अपने घर पहुंची. लड़की अब बालिग हो गई है.
प्रेमिका के साथ देखे जाने के बाद प्रेमी की हत्या
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में 15 अप्रैल 2018 को विनय कुमार नमक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. विनय अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ गांव में ही बैठा था. इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया था. बाद में परिजन तलवार के साथ पहुंचे और विनय की गला काटकर हत्या कर दी थी. लड़की के परिजन इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे. विनय के परिजनों ने पुलिस को बताया था, कि लड़की के परिजनों ने विनय का अपहरण कर हत्या की है.
दो साल तक बालिका गृह में रही प्रेमिका
घटना के बाद नाबालिग प्रेमिका काफी खौफ में थी. पुलिस ने उसे अपने सुरक्षा में ले लिया था. पुलिस ने नाबालिग को दो साल तक बालिका गृह रखा. नाबालिग के परिजन दो साल बाद उसे अपने पास रखने को तैयार हुए हैं. पलामू बाल कल्याण समिति ने मंगलवार की देर शाम नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है.