झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवती ने धर्म परिवर्तन कर की थी शादी, पहले पति को छोड़ा, दूसरा गया जेल, अब कर ली आत्महत्या

शनिवार को पलामू में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. युवती ने धर्मपरिवर्तन कर दो शांदियां की थी. वह पहले पति को छोड़कर दूसरे के साथ रह रही थी. अब अंतिम संस्कार को लेकर मामला फंस गया है.

girl with two husbands committed suicide in Palamu dispute over funeral
पलामू सदर थाना

By

Published : Jun 17, 2023, 8:33 PM IST

पलामू: एक युवती ने 2007 में धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक के साथ शादी की. 2022 में उसने पहले पति को छोड़कर दूसरे हिंदू युवक के साथ शादी कर ली. दूसरा पति हत्या के एक मामले में जेल गया था, पति के जेल गए हुए तीन दिन ही बीते थे कि युवती ने आत्महत्या कर ली. यह पूरी घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के श्रीराम पथ इलाके की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें-दुमका के जरमुंडी थाना के सामने जब्त ट्रक में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के राजगंज की रहने वाली सायना ने 2007 में धर्म परिवर्तन कर रांची के रहने वाले रत्नेश कुमार गुप्ता नामक युवक के साथ शादी की थी. सायना ने अपना नाम बदलकर संगीता रख लिया. सायना और रत्नेश का एक बच्चा भी है. संगीता रांची के मोरहाबादी में एक निजी कंपनी में काम करती थी इसी दौरान पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार लाल के साथ उसकी दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया.

सायना उर्फ संगीता ने 2022 में पहले पति रत्नेश कुमार गुप्ता को छोड़कर दीपक कुमार के साथ मंदिर में शादी कर ली. उस दौरान यह मामला रांची के बरियातू थाना में भी पहुंचा था लेकिन सभी की आपसी रजामंदी से दीपक और सायना की शादी हुई थी. दीपक कुमार रांची में ड्राइवर का काम करता था, शादी के बाद वह पलामू के मेदिनीनगर में रहकर एक दुकान का संचालन कर रहा था.

शनिवार को पलामू पुलिस को सूचना मिली कि मेदिनीनगर के श्री राम पथ में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, इसी सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

अंतिम संस्कार के लिए दीपक भी तैयार नहीं:सायना उर्फ संगीता की मौत के बाद टाउन थाना की पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से दीपक कुमार को अभिरक्षा में जेल से बाहर लाया गया. दीपक कुमार को संगीता के शव को दिखाया गया है. दीपक ने पुलिस से कहा है कि मृतक की मां से उसकी बात हुई है वह दिल्ली में रहती है अंतिम संस्कार में शामिल रहने के लिए आग्रह किया है. इधर, दीपक के परिजनों से संपर्क किया था. दीपक के परिजनों ने दीपक से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने की बात कही है. शव को दिखाने के बाद पुलिस दीपक को टाउन थाना में ले गई है और वहीं पर रखी है. अन्य परिजनों के पहुंचने के बाद रविवार को अंतिम संस्कार को लेकर निर्णय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details