पलामूःजिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार मुख्य पथ स्थित शिवाबिगहा गांव में अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आने से नौ वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. साथ ही मृतक किशोरी के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
सड़क हादसे में किशोरी की मौत
किशोरी बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुन थाना के जानपुर निवासी विजय पासवान की पुत्री महिमा कुमारी थी. वह कुछ दिन पहले अपने नाना शिवनंदन पासवान के घर हुसैनाबाद के शिवाबिगहा गांव आई थी. सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन किशोरी को रौंदते हुए भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर बोलेरो को हैदरनगर पहुंचने के पहले ही पकड़ लिया. वहीं, मामले से नाराज ग्रामीणों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची हैदरनगर थाना पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उन्होंने चालक रविरंजन को हुसैनाबाद थाना पुलिस को सौंप दिया.