झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लड़की मोबाइल पर बात करने में थी बिजी, नहीं दिखी सामने से आती ट्रेन

पलामू में एक लड़की की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो(Girl died after being hit by train in palamu ) गई. वो मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास की है.

Girl died after being hit by train in palamu
Girl died after being hit by train in palamu

By

Published : Dec 20, 2022, 9:35 AM IST

पलामूः मोबाइल पर व्यस्तता जानलेवा भी हो सकती है, कुछ ऐसा ही उदाहरण पलामू में देखने को मिला. यहां मोबाइल पर बात करने के दौरान एक छात्रा इतनी व्यस्त हो गई कि उसे पटरी पर आती हुई ट्रेन नहीं दिखी. ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई(Girl died after being hit by train in palamu ). रेलवे पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः देवघर में ट्रेन से कटे छात्रा के दोनों पांव, मामला संदिग्ध

बता दें कि यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी की है. छात्रा अनिता यादव पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका की रहने वाली थी. मृतका के पास से कॉपी बरामद हुआ था, जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई है. कॉपी में लड़की का नाम अनिता यादव लिखा हुआ है और वह गिरिवर इंटर कॉलेज की छात्रा है. जानकारी के अनुसार छात्रा मेदिनीनगर के आबादगंज के इलाके से कहीं जा रही थी.


इस दौरान वह मोबाइल पर बात कर रही थी, इस क्रम में वह रेड़मा ओवरब्रिज के पास पंहुची. मोबाइल से बात करने के दौरान उसे अहसास नहीं रहा कि पटरी पर ट्रेन आ रही है. जब तक उसे अहसास होता, ट्रेन ने उसे अपने अपनी चपेट में लिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के करीब आधे घंटे बाद रेलवे पुलिस मौके पर पंहुची. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH में भेज दिया. रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक अपने बहन के साथ मेदिनीनगर में रहकर पढ़ाई करती थी.

इधर एक अलग घटना में मेदिनीनगर के नवाटोली के इलाके में एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर चैनपुर थाना क्षेत्र के चढ़नवा का रहने वाला था. टाउन थाना की पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मजदूर ने काफी अधिक शराब का सेवन किया था और रोड पर गिरा पड़ा था. इस दौरान उसे ठंड लग गई थी और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details