पलामूः जिले के हैदरनगर- कोसिआरा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. उसकी पहचान हो गई हैं. हैदरनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि युवती बिहार के की रहने वाली है.
पलामू में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - Girl died after being hit by train
पलामू में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. रेल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना क्यों घटी पुलिस इसका पता लगा रही है.
पलामू में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को कोरोना ने ली 13वीं जान, अब तक राज्य में मिले 2360 मरीज
घटना कैसे घटी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हैदरनगर-कोसिआरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन पर युवती का अर्धनग्न शव पड़ा मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार घटना रविवार के दोपहर की है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना रेल परिसर की है. रेल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना क्यों घटी पुलिस इसका पता लगा रही है.