पलामूः जिले के कजरी रेलवे स्टेशन के पास से रेल पटरी से एक लड़की का शादी के लाल जोड़े में शव बरामद हुआ है. लड़की की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. घटनास्थल से रेलवे पुलिस ने सिंदूर के अलावा कई सामग्री जब्त की है. मृतका सोनाली कुमारी पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी की रहने वाली है.
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि लड़की की हत्या की गई या उसने आत्महत्या की गई है.
घटना के वक्त लड़की के माता-पिता घर में नहीं थे. माता पिता लड़की के मामा के घर गए हुए थे. घर मे सिर्फ बुआ थी. लड़की घर से कब निकल गई थी, बुआ को पता नहीं चला.