झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FB से हुआ प्यार, समाज के डर से प्रेमी युगल ने उठाया ये कदम - पलामू में आत्महत्या

पलामू में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने की ठानी और फंदे से लटक गए, लेकिन बीच में ही युवक की हिम्मत हार गई और वह फंदे से बाहर निकल गया, लेकिन तब तक लड़की की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

girl committed suicide in palamu, suicide in palamu, Medininagar Town Police Station, पलामू में लड़की ने की आत्महत्या, पलामू में आत्महत्या, मेदिनीनगर टाउन थाना की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 5, 2020, 8:34 PM IST

पलामू: लॉकडाउन में फेसबुक से हजारीबाग की एक लड़की और पलामू के एक लड़के के बीच प्यार हो गया. लड़की बीएससी की छात्रा है, जबकि लड़का इंटर का छात्र है. दोनों के बीच प्यार हो गया. बाद में घरवालों के डर से दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. लड़की का मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में फंदे से लटका शव मिला है. मामले में पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया है, लड़की के परिजनों ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है.

लॉकडाउन में प्यार चढ़ा परवान
गिरफ्तार प्रेमी ने पुलिस को बताया कि हजारीबाग की लड़की के साथ उसका मई में परिचय हुआ था और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. दोनों मिलना चाहते थे, मगर लॉकडाउन में मिल नहीं पाए. लॉकडाउन में मिले छूट के बाद लड़की हजारीबाग में मिलना चाहती थी, मगर लड़के ने मना कर दिया था. बाद में दोनों रांची में मिले और मेदिनीनगर आ गए. वह उसे अपने किराए के मकान में ले आया.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर: झारखंड की 25 महिलाओं समेत 5 नाबालिग का गुजरात से रेस्क्यू

लड़की की मौत

उसने पुलिस को बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, मगर दोनों एक दूसरे के परिजन से बात करने से डर रहे थे. बाद में दोनों ने आत्महत्या का निर्णय लिया. उसने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया. फिर फांसी के फंदे पर लटक गए, लेकिन उसकी हिम्मत हार गई और वह फंदे से बाहर निकला तो उसने देखा कि लड़की तड़फ रही है, वह कुछ कर पाता तब तक लड़की की मौत हो गई. उसके बाद वह भाग गया और परिचित को फोन कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गया. दोनों ने फांसी के फंदे से पहले एक दूसरे को पट्टी बांधी थी, ताकि एक दूसरे को तड़पते हुए नहीं देख सकें.

ये भी पढ़ें-गुजरात से झारखंड की 25 महिलाओं समेत 5 नाबालिग को कराया गया मुक्त

दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
दूसरी ओर लड़की के परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उस पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. लड़की दो सितंबर को हजारीबाग से लापता हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने हजारीबाग सदर थाना में भी मामला दर्ज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details