पलामूः पीटीआर (पलामू टाइगर रिजर्व) के छिपादोहर के उमाखाड़ में बाघ के हमले में एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है(Girl child killed in tiger attack in Palamu). उमाखाड़ लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र में है. घटना के बाद पीटीआर प्रबंधन ने बाघ की खोजबीन शुरू कर दी है.
पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ ने किया बच्ची को जख्मी, इलाज के दौरान मौत, छानबीन में जुटा प्रबंधन - पलामू न्यूज
पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में घायल बच्ची की मौत हो(Girl child killed in tiger attack in Palamu ) गई. घटना छिपादोहर के उमाखाड़ की है.
दुकान से लौटते वक्त किया हमलाः जानकारी के अनुसार किरण कुमारी नामक 12 वर्षीय लड़की दुकान से सामान खरीद कर घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में बाघ ने उस पर हमला कर दिया था. स्थानीय ग्रामीणों परिजन द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बाघ जंगल मे भाग गया. इस हमले में किरण गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एमएमसीएच में रेफर कर दिया था. एमएमसीएच में देर रात इलाज के क्रम में किरण कुमारी की मौत हो गई.
किरण कुमारी के फूफा ने बताया कि बच्ची दुकान से लौट रही थी इसी क्रम में बाघ ने उस पर हमला किया था. बच्ची के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से जख्म हो गए थे. बाघ के हमले के बाद इलाके में दहशत है और ग्रामीण बाघ की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. किरण कुमारी के शव का मेदिनीराय कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बाघ ने बच्ची के घर से करीब 150 मीटर की दूरी हमला किया था.
पीटीआर प्रबंधन ने बाघ की खोजबीन शुरू कीःघटना के बाद पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इलाके में बाघ की खोजबीन शुरू कर दी है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन इलाके में बाघ के पगमार्क और उसकी स्कैट की तलाश कर रहा है. पीटीआर निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पीड़ित परिवार को फिलहाल अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. पीड़ित परिवार को चार लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा. ग्रामीण कभी-कभी तेंदुआ को भी बाघ समझ लेते हैं. पीटीआर मामले की जांच कर रही है ग्रामीणों का अंदेशा है कि बाघ ने हमला किया है. प्रबंधन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है और सैंपल ले रही है.