झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा रोड रेलखंड पर थर्ड रेल लाईन का किया जा रहा निर्माण, पैसेंजर ट्रेनों में होने वाली देरी से मिलेगी मुक्ति - झारखंड न्यूज

सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड में 650 करोड़ की लागत से थर्ड रेल लाईन का निर्माण शुरु किया गया है. जिसके लिए रेलवे स्टेशन के समीप भूमि पूजन किया गया.

गढ़वा रोड रेलखंड पर थर्ड रेल लाईन का निर्माण

By

Published : Mar 27, 2019, 9:48 PM IST

पलामूः सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का काम शुरु हो गया है. संवेदक उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन के समीप भूमि पूजन किया. थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य की लागत 650 करोड़ है. रेल लाईन के निर्माण से पैसेंजर ट्रेन के लिए रास्ता साफ रहेगा.

प्रोपराईटर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य किया जाना है. इसके लिए RVNL ने दो पार्ट में इसकी निविदा कराया था. दूसरा पार्ट जपला से सिगसिगी तक का काम उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन को कराना है.

ये भी पढ़ें-बिहार में महागठबंधन के साथ RJD, लेकिन झारखंड में दिखाए बगावती तेवर

उन्होंने बताया कि फरवरी महीनें में ही रास्ता बनाने और साफ सफाई के साथ काम शुरू किया जाएगा. रेल लाईन के लिए मिट्टी भराई का काम भूमि पूजन कराकर शुरु किया गया. थर्ड लाईन का निर्माण हो जाने से माल गाड़ियों की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर अधिक देर तक रुकने से मुक्ति मिल जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details