पलामूः सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का काम शुरु हो गया है. संवेदक उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन के समीप भूमि पूजन किया. थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य की लागत 650 करोड़ है. रेल लाईन के निर्माण से पैसेंजर ट्रेन के लिए रास्ता साफ रहेगा.
प्रोपराईटर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य किया जाना है. इसके लिए RVNL ने दो पार्ट में इसकी निविदा कराया था. दूसरा पार्ट जपला से सिगसिगी तक का काम उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन को कराना है.