पलामूःगढ़वा के रंका थाने में ACB टीम की पिटाई के मामले में एक एएसआई ने लेटर बम (ASI letter bomb) फोड़ दिया है. इस मामले में रंका थाने के एएसआई ने गढ़वा एसपी को पत्र लिखा है. इसमें रंका थाने में बैठक (meeting in ranka police station) कर टीम के आने से पहले ही एसीबी टीम की पिटाई की योजना बनाए जाने का दावा किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत पत्र की पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें-ACB ने घूसखोर एएसआई को किया गिरफ्तार, केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मांगी थी 40 हजार
यह है मामला
27 अक्टूबर की शाम एसीबी ने गढ़वा के रंका में रेड डाली थी. इस दौरान एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले में रंका थाने में तैनात एक ASI को ट्रैप किया था. बाद में एसीबी टीम की थाने में पिटाई कर दी गई थी. इस दौरान ACB के इंस्पेक्टर जख्मी हो गए थे और घुस लेने का आरोपी ASI फरार हो गया था. बाद में पूरे मामले में हाई लेवल जांच हुई थी, जिसके बाद थाने में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. पूरे मामले में एसीबी और पुलिस ने अलग-अलग जांच की थी.
रंका थाने में ACB टीम पिटाई की बनी थी योजना मामले में नया मोड़
इधर, रंका थाने के एएसआई ने गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा को लिखे पत्र में कहा है कि रंका थाने में एसीबी टीम की पिटाई जानबूझकर की गई थी. उसने पत्र में बताया है कि थाने के स्टाफ को पहले से ही खबर थी कि एसीबी की टीम थाना क्षेत्र में मौजूद है.
27 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे रंका थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक बैठक हुई थी. थाने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि एसीबी की टीम इलाके में घूम रही है, अगर थाने में घुसकर किसी को पकड़ने की कोशिश करती है तो उसे पीटा जाएगा. इससे जाहिर हो जाएगा कि एसीबी की कार्रवाई जबर्दस्ती की गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: किन्नरों ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, पुलिस के सामने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
एसपी गढ़वा बोले-पत्र नहीं मिला
रंका थाने में तैनात ASI ने गढ़वा एसपी को संबोधित करते हुए लिखे पत्र में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. हालांकि इस पत्र की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. इधर, पत्र का मामला सामने आने पर गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा का कहना है कि ऐसा कोई पत्र उनके पास नहीं पंहुचा है. पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.