लोहरदगा/चतरा: लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सूरज की पहली किरण के साथ मतदान शुरू हो गया. जैसे ही मतदान शुरू हुआ लोगों ने अपने-अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना प्रारंभ कर दिया है. वहीं, चतरा में मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखी जा रही है. लोगों में एक प्रकार से चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है.
लोहरदगा में कुल 428 मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के 324 मतदान केंद्रों में कुल 238036 मतदाता और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंश भाग में कुल 104 मतदान केंद्रों में 68055 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर 3000 से ज्यादा पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के 3 सीटों पर चुनाव जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम