पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के बरवइया से अपहृत चार वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है. उसका शव गांव के नदी से बरामद हुआ है. पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोप में उसके चचेरे नाना को हिरासत में लिया है.
अपहरण के बाद हत्या
बता दें कि चार वर्षीय पीयूष पांकी के बरवइया स्थित अपने नाना के यहां रहता था. 14 जून को उसका अपहरण हो गया था. सोमवार को उसका शव बरामद हुआ है. पुलिस ने उसके चचेरे नाना के साथ-साथ चार अन्य को हिरासत में लिया, उसी की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है.