झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

28 किलो गंजा के साथ पति-पत्नी समेत चार तस्कर गिरफ्तार, महीनों से कर रहे थे धंधा - Four smugglers arrested in palamu

पलामू में 4 गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है(Four smugglers arrested in palamu). पुलिस ने इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद किया है.

Four smugglers arrested in palamu
Four smugglers arrested in palamu

By

Published : Sep 6, 2022, 7:15 AM IST

पलामूः जिला पुलिस ने नावाबाजार और पड़वा थाना क्षेत्र के कंडा के इलाके में गांजा का कारोबार करने के आरोप में पति पत्नी समेत चार को गिरफ्तार किया है(Four smugglers arrested in palamu). गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 28 किलो गांजा बरामद किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि नावाबाजार और पड़वा के इलाके में कुछ लोग गांजा का कारोबार कर रहे हैं. इस सूचना के आलोक में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, पड़वा थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे, दवा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया.


पुलिस अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा में नगीना गांधी के घर में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस को 28 किलो गांजा बरामद हुआ. नगीना और उसकी पत्नी कुंती देवी गांजा का कारोबार करते थे. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले दो रिश्तेदार अशोक पासवान और वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. अशोक पासवान पड़वा थाना क्षेत्र के बटवारा जबकि वीरेंद्र पासवान चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया का रहने वाला है.


पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चारों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे का सर्च अभियान भी चला रही है. गिरफ्तार आरोपी कई महीनों से गांजा का कारोबार कर रहे थे, पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. बरामद गांजा की कीमत करीब तीन लाख रुपये है. कारोबारी इसे पुड़िया बनाकर बेचते थे. गांजा की खेती को बिहार के इलाके में भी भेजा जाना था, लेकिन पुलिस ने भेजने से पहले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गांजा को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details