झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद - पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा

ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाने वाले गैंग के चार सदस्यों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के सदस्यों से हथियार और लूट की राशि भी बरामद की है.

four robbers with weapons arrested in palamu
पलामू: ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद

By

Published : Aug 21, 2021, 5:30 PM IST

पलामू: नेशनल हाइवे के किनारे हथियार के बल पर बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाने वाले गैंग के चार सदस्यों को पलामू पुलिस (Palamu Police) ने गिरफ्तार किया है. ये गैंग पलामू और गढ़वा के इलाके में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देता था. गैंग के पास से पुलिस ने हथियार और लूट की राशि बरामद की है.

इसे भी पढ़ें-नक्सल इलाके के बच्चो के हौसलों को उड़ान दे रही पलामू पुलिस, लड़कियों को चेंज अम्बेसडर बनाएगी पुलिस

गैंग ने लूट की रकम से ही बाइक खरीदी थी और इसी बाइक से आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. 16 अगस्त को पलामू के रेहला थाना क्षेत्र (Palamu Rehla police station area) में एक सीएसपी ने 75 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पूरे मामले में एसडीपीओ सुरजीत कुमार (SDPO Surjit Kumar) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल पवन शर्मा, संजय कुमार, रवि पासवान, राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी गढ़वा के रहने वाले हैं और संगठित होकर वारदात को अंजाम दे रहे थे.

एसपी ने दी जानकारी

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (Palamu SP Chandan Kumar Sinha) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी नगर उंटारी के इलाके में बड़ी जेवर दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और सभी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पवन शर्मा, संजय कुमार चौधरी और राहुल कुमार पेशेवर अपराधी हैं. तीनों पहले भी कई अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि रेहरा बाजार में सीएसपी लूट से पहले अपराधियों ने 45 मिनट तक रेकी की थी. सबसे पहले आरोपी पवन शर्मा सीएसपी में दाखिल हुआ था और अपने खाते की जांच करवाई थी. इसी जांच के दौरान उसने सबकुछ देख लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया गया. चंदन कुमार सिन्हा ने ये भी कहा कि पूरे मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details