पलामू: पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में छापेमारी कर चार रोड लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और लूट का सामान बरामद किया है. 12 जनवरी को शाहपुर गढ़वा रोड के मंगरदाहा घाटी में एक शिक्षक से हथियार के बल पर मोबाइल और नगद की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम अंसारी, शकील मंसूर, शाहरुख खान, इमरान आलम शामिल है. छापेमारी टीम में चैनपुर इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा, थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता शामिल थे.
पलामू में चार लुटेरा गिरफ्तार, हथियार और लूट के सामान बरामद - बाइक की नील गाय से टक्कर
पलूम के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर चार रोड लुटेरे को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने 12 जनवरी को शाहपुर गढ़वा रोड के मंगरदाहा घाटी में एक शिक्षक से हथियार के बल पर मोबाइल और नगद की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
![पलामू में चार लुटेरा गिरफ्तार, हथियार और लूट के सामान बरामद four-robbers-arrested-in-palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10513127-thumbnail-3x2-ss.jpg)
चोर गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं:पलामूः पड़वा प्रखंड कार्यालय में चोरी, चोरों ने उड़ाए कंप्यूटर समेत कई सामान
बाइक की नील गाय से टक्कर
सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में एनएच 75 पर नीलगाय ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. महताब खान पाटन थाना क्षेत्र के गमहेथा का रहने वाला था. वह बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम उसकी बाइक में नीलगाय ने टक्कर मार दी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.