पलामू: बरसात के अंतिम दिनों में पलामू में आसमानी कहर बरस रहा है. पिछले 24 घंटे में आसमानी कहर से पलामू में चार लोगों की मौत हुई है. आसमानी कर से पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में दो, हुसैनाबाद में एक, जबकि चैनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की जान गई है. पिछले 15 दिनों में पलामू में आसमानी कर में एक दर्जन के करीब लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें-Lightning in Latehar: वज्रपात से गयी महिला की जान, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
सितंबर के दूसरे पखवाड़े में पलामू के इलाके में बारिश हो रही है और बारिश के साथ वज्रपात भी हो रही है. इस वज्रपात में लोगों की जान भी जा रही है. रविवार के देर शाम पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में वज्रपात से गनौरा देवी नामक महिला की मौत हो गई. बारिश के दौरान गनौरा देवी महुआ के पेड़ के नीचे छुप गई थी. इसी दौरान वज्रपात हो गई. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना भी पलामू के नोडिया बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर में हुई है जहां पर वज्रपात के कारण 12 वर्षीय पिंटू कुमार की मौत हो गई. पिंटू कुमार अपने मवेशियों को खेत में चल रहा था इसी दौरान वज्रपात हो गई. वज्रपात के बाद पिंटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड में हुई जहां वज्रपात से दिनेश परहिया की मौत हो गई. हल्की बारिश के बाद वह घर के बाहर खड़ा था इसी क्रम में वज्रपात हो गई थी.
चौथी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में हुई है. जहां वज्रपात के बाद नीरज कुमार सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई. तीन शवों का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया जबकि चौथा का हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया है. 2022 में पलामू में वज्रपात से चार दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हुई थी. 2023 में मानसून के आगमन के बाद से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने पलामू में बारिश और वज्रपात को लेकर पहले ही चेतावनी जारी किया है.