पलामू: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की गति कम नहीं हो रही है. अब प्रवासी कामगारों से निकलकर कोरोना शहर के विभिन्न मोहल्लों में अपनी पैठ बना रहा है. ताजा मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर इलाके का है, जहां एक ही इलाके से चार कोरोना मरीज मिलने के बाद मेदिनीनगर के चार इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. साथ ही स्वाथ्य विभाग की स्पेशल टीम ऐसे लोगों की कांटेैक्ट ट्रेसिंग कर रही है, जो कोरोना मरीजों के कांटेैक्ट में आए थे.
10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
पलामू में लगातार कोरोना मरीज मिलने के बाद अब तक 10 कंटेनमेंट जोन बने हैं. 5 मेदिनीनागर, 2 छत्तरपुर में जबकि 3 हरिहरगंज में बनाए गए हैं. पलामू में अब तक 89 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें से 70 लोग ठीक हो कर घर चले चले गए हैं. इसके साथ पलामू में एक्टिव मामलों की संख्या 19 हो गई है.
ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR