झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में स्कूल संचालक पर फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी, बेटे की मौत का बदला लेने के लिए मारी थी गोली - Rehla police station

पलामू में स्कूल संचालक पर फायरिंग मामले में चार की गिरफ्तारी हुई (arresting in school owner firing case in Palamu) है. इसमें दो नाबालिग शामिल है. इनके पास से 4 हथियार भी बरामद किए गए हैं. 30 अक्टूबर को छठ के दिन रेहला थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल संचालक अनिल कुमार सिंह पर फायरिंग हुई थी.

Four including two minors arrested on school owner firing case in Palamu
पलामू

By

Published : Nov 5, 2022, 12:21 PM IST

पलामूः जिला पुलिस ने पलामू में स्कूल संचालक पर फायरिंग मामले में कार्रवाई की (criminals arrested in Palamu) है. जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें दो नाबालिग भी शामिल (arresting in school owner firing case in Palamu) है. इनके पास से पुलिस ने 4 हथियार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी में एक के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. यह सड़क हादसा स्कूल बस के द्वारा हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों में स्कूल संचालक को गोली मारी थी. 30 अक्टूबर को छठ के दिन जिला के रेहला थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल संचालक अनिल कुमार सिंह पर फायरिंग हुई थी. अनिल कुमार सिंह गढ़वा के बेलचंपा के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details