झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ram Navami in Palamu: रामनवमी को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर, स्पेशल फोर्स की चार कंपनी तैनात - palamu ramnavami

रामनवमी को लेकर पलामू प्रमंडल में 3000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. रैप, जैप, आईआरबी जैसी कंपनियों के विशेष बल की तैनाती की गई है. पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

Palamu police on High Alert
Palamu police on High Alert

By

Published : Mar 29, 2023, 12:49 PM IST

राजकुमार लकड़ा, आईजी, पलामू रेंज

पलामू:रामनवमी को लेकर पलामू प्रमंडल में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर है. रामनवमी को लेकर पलामू रेंज को विशेष बल की चार कंपनी दी गई है. रैप, जैप, आईआरबी और बाहर के जिलों के बल की तैनाती की गई है. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर में गुरुवार को रामनवमी का जुलूस निकलेगा, जबकि हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज के इलाके में गुरुवार और शुक्रवार को जुलूस निकेलगा.

यह भी पढ़ें:Ram Navami Security: रामनवमी पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, 12 हजार अतिरिक्त बल जिलों में तैनात, 1100 जवानों को रखा गया रिजर्व

जुलूस की कराई जाएगी वीडियोग्राफी:इसी तरह लातेहार और गढ़वा में भी जुलूस निकाला जाना है. विशेष बलों को पलामू के पांकी, छतरपुर, हुसैनाबाद, लातेहार के बालूमाथ और गढ़वा के टाउन में तैनात किया गया है. प्रशासन की तरफ से जुलूस की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, जबकि कई इलाकों में ड्रोन तैनात किया गया है. ड्रोन से इलाके में निगरानी रखी जा रही है. पलामू पुलिस ने रामनवमी को लेकर अपील भी जारी की है. एक नंबर जारी किया गया है, जिस पर किसी भी तरह की सूचना को साझा करने का आग्रह किया गया है. रामनवमी को देखते हुए पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है और आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार कर ली है.

3000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती:पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि रामनवमी को लेकर चार कंपनी विशेष बल उपलब्ध करवाया गया है. सभी बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासनिक टीम रामनवनी को लेकर अलर्ट मोड पर है. पलामू रेंज में 3000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है. 325 से अधिक इलाकों को चिन्हित कर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी एसपी, एसएसपी और एसडीपीओ को क्यूआरटी उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस अधिकारी दंडाधिकारी के साथ इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details