पलामू में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, थी हत्या की योजना
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Four arrested with weapons in Palamu). किसी की हत्या की योजना के लिए सभी एक जगह जमा हुए थे. हत्या के लिए ही हथियार खरीदा गया था.
पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगनगरा इलाके से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Four arrested with weapons in Palamu). गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और गोली भी बरामद किए हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. अब तक की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. सभी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह जमा हुए थे.
इसे भी पढ़ें:पलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने दी जान से मारने की धमकी
दरअसल, चैनपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि जयनगरा के भौजी बाजार में कुछ युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बैठकर प्लानिंग कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू की. छापेमारी अभियान में मौके से चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा के सत्येंद्र चौधरी, विशाल कुमार, पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की मेराल के छोटू सिंह और रूपेशवर सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा और गोली बरामद किया है.
आपसी रंजिश में करना चाहते थे हत्या: गिरफ्तार युवकों में सत्येंद्र चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक किसी व्यक्ति की हत्या करना चाहते थे. युवक का उस व्यक्ति से आपसी रंजिश रहा है. हत्या के लिए गिरफ्तार युवकों ने हथियार भी खरीदा था. सुरक्षा कारणों से पुलिस उस व्यक्ति का नाम का उद्भेदन नहीं कर रही है.
पुलिस जांच में जुटी:पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवकों के पास हथियार कहां से आया है. युवकों ने किसके पास से हथियार खरीदा है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस छापेमारी भी कर रही है. छापेमारी अभियान में चैनपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.