पलामू:चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा के पास से सोमवार रात सिर कटी लाश बरामद हुई थी. मृतक की पहचान चैनपुर के गुरहा गांव निवासी दशरथ साव के रूप में की गई. इस हत्या में संलिप्त दशरथ की पत्नी समेत उसके चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम बेटे के सामने ही पिता को मार डाला
पुलिस जांच में पता चला कि दशरथ की पत्नी बसंती देवी ने ही अंधविश्वास में उसकी बलि चढ़ा दी. पति झाड़ फूंक करने से पत्नी को मना करता था और डांट फटकार करता था, जिससे नाराज पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर अपने मासूम बेटे के सामने ही पति की नृशंस हत्या कर दी. इस पूरी घटना के चश्मदीद गवाह 11 वर्षीय बेटा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव का सिर बरामद की थी. मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले टांगी और चाकू भी बरामद किया था.