पलामूःकर्ज चुकाने के लिए एक युवक हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय बन गया. हथियारों के सप्लाई करने के दौरान ही अपने साथ तीन दोस्तों को अपने साथ जोड़ लिया. इसका खुलासा पुलिस ने की है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार (Arms suppliers arrested in Palamu) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो रायफल और आठ गोली बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंःपलामू: लोडेड पिस्टल के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
हुसैनाबाद के इलाके में देवरी ओपी प्रभारी वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया और उसकी तलाशी की गई तो गाड़ी से दो रायफल और गोली बरामद हुआ. अवैध रायफल बरामद होते ही पुलिस ने सुभाष कुमार, फिरोज अंसारी, आनंद कुमार और तौहीद अंसारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों अपराधी गढ़वा के रमुना थाना क्षेत्र के चाना कला गांव के रहने वाले हैं.
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सुभाष कुमार ने अपने एक करीबी रिश्तेदार से कर्ज लिया था. कर्ज का ब्याज काफी बढ़ गया था. कर्ज चुकाने के लिए सुभाष को हथियारों की डिलीवरी करने को कहा था. उन्होंने कहा कि सुभाष हथियार लेकर बिहार के रोहतास जिले में एक व्यक्ति को देना था. इसके लिए सुभाष ने अपने दोस्तों को भी राजी कर लिया था, जिसे कुछ पैसे देने का वादा किया था. गढ़वा से गिरफ्तार आरोपी हथियार लेकर निकले थे और बिहार के रोहतास जिला जा रहा था. इसी दौरान देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव पासवान वाहन चेकिंग अभियान में गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि हथियार देने वाले और लेने वाले का नाम और पता मिल गया है. पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है.