झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय, दो रायफल के साथ चार गिरफ्तार

पलामू में चार हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार (Arms suppliers arrested in Palamu) किया गया है. चार सप्लायरों में एक सुभाष कुमार है, जो कर्ज की राशि चुकाने के लिए डिलेवरी ब्वॉय बन गया. एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सभी आरोपियों के गिरफ्तार कार्रवाई की जा रही है.

arms suppliers arrested in Palamu
पलामू में कर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय

By

Published : Nov 18, 2022, 4:13 PM IST

पलामूःकर्ज चुकाने के लिए एक युवक हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय बन गया. हथियारों के सप्लाई करने के दौरान ही अपने साथ तीन दोस्तों को अपने साथ जोड़ लिया. इसका खुलासा पुलिस ने की है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार (Arms suppliers arrested in Palamu) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो रायफल और आठ गोली बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःपलामू: लोडेड पिस्टल के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

हुसैनाबाद के इलाके में देवरी ओपी प्रभारी वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया और उसकी तलाशी की गई तो गाड़ी से दो रायफल और गोली बरामद हुआ. अवैध रायफल बरामद होते ही पुलिस ने सुभाष कुमार, फिरोज अंसारी, आनंद कुमार और तौहीद अंसारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों अपराधी गढ़वा के रमुना थाना क्षेत्र के चाना कला गांव के रहने वाले हैं.

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सुभाष कुमार ने अपने एक करीबी रिश्तेदार से कर्ज लिया था. कर्ज का ब्याज काफी बढ़ गया था. कर्ज चुकाने के लिए सुभाष को हथियारों की डिलीवरी करने को कहा था. उन्होंने कहा कि सुभाष हथियार लेकर बिहार के रोहतास जिले में एक व्यक्ति को देना था. इसके लिए सुभाष ने अपने दोस्तों को भी राजी कर लिया था, जिसे कुछ पैसे देने का वादा किया था. गढ़वा से गिरफ्तार आरोपी हथियार लेकर निकले थे और बिहार के रोहतास जिला जा रहा था. इसी दौरान देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव पासवान वाहन चेकिंग अभियान में गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि हथियार देने वाले और लेने वाले का नाम और पता मिल गया है. पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details