झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Palamu: हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, चोरी की बाइक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

बाइक चोरी कर खरीद-बिक्री करने के चार आरोपी हुसैनाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-July-2023/jh-pal-01-chori-ki-bike-ke-sath-4-giraftar-img-jhc10041_01072023161313_0107f_1688208193_40.jpg
Four Accused Arrested With Stolen Bike In Palamu

By

Published : Jul 2, 2023, 1:01 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ चोर और खरीदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व बाइक चोरी के कांड संख्या 164/2023 का अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार सिंह के घर पर देखा गया है. इसका सत्यापन करने के लिए एएसआई धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ टंडवा पहुंचे. जहां से आरोपी राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर हुसैनाबाद थाना लाया गया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने राजीव कुमार सिंह के घर से चोरी की बाइक भी बरामद की थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस माओवादी अरविंद मुखिया को लेगी रिमांड पर, बिहार पुलिस ने किया है गिरफ्तार

राजीव की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों की हुई गिरफ्तारीः पूछताछ के क्रम में आरोपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उसने पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के पवन कुमार सिंह से बाइक खरीदी थी. पुलिस ने राजीव कुमार सिंह की निशानदेही पर पवन कुमार सिंह, पांडू थाना क्षेत्र के सुधीर कुमार सिंह और पिपरा थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया गुनाहः पुलिस के समक्ष दो लोगों क्रमशः राजीव और नीतीश ने चोरी की बाइक खरीदने, जबकि पवन और सुधीर ने बाइक चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है. थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में पुलिस गंभीरता के साथ छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details