पलामूः रविवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज संघर्ष समिति छतरपुर इकाई के कार्यकर्ता सम्मेलन सह वन भोज और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार भुइयां उपस्थित हुए. छतरपुर नौडीहा रोड स्थित टेनपा न्यू प्राथमिक विद्यालय के पास आयोजित समारोह में माता शबरी के जयंती समारोह के तैयारी को लेकर एकजुटता से विचार विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें- पलामू: ग्रामीणों ने किया हिरण का शिकार, वन विभाग ने 8 किलो मांस किया बरामद
पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने बताया कि भुइयां समाज को पहचान बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में भी माता शबरी का नव निर्माण मंदिर बनाने का प्रयास जरूर करेंगे, तभी हमारे समाज आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा है. इसलिए हमारा समाज शिक्षा पर जोर देस मैं चाहता हूं कि हर टोले में शिक्षित होकर एक अच्छा नाम कमाएं. भुइयां समाज के लोग आज असहाय महसूस करने की आवश्यकता नहीं है.
इस अवसर पर छतरपुर पाटन विधानसभा के सैकड़ों भुइयां समाज के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. भुइयां समाज की बैठक में माता शबरी की जयंती को लेकर सैकड़ों भुइयां समाज के लोग एकजुट हुए.