झारखंड

jharkhand

पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कचहरी में किया प्रदर्शन, हुसैनाबाद को जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग

By

Published : Oct 3, 2019, 8:11 PM IST

हुसैनाबाद को जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व जल संसाधन मंत्री ने कचहरी पर धरना प्रदर्शन किया. यहां कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला और हरिजरगंज को अनुमंडल बनाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जा रहा है.

पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कचहरी में किया प्रदर्शन

पलामू: हुसैनाबाद को जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर राज्य के पूर्व जलसंसाधन मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया. हुसैनाबाद फिलहाल अनुमंडल है जिसमे तीन प्रखंड हैं, जबकि हरिजरगंज प्रखंड है. कमलेश सिंह ने मधु कोड़ा सरकार में तत्कालीन मंत्री रहते हुए हुसैनाबाद को जिला बनाने की पहल की थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

धरना में कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला और हरिजरगंज को अनुमंडल बनाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जा रहा है. उनके कार्यकाल में हुसैनाबाद में रोड, अस्पताल के साथ ही सिंचाई के क्षेत्र में बड़े काम हुए थे. जिला बनाने के लिए उन्होंने पहल की थी, लेकिन कोई भी इसे आगे लेकर नहीं गया.

ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र: अलौकिक है रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का स्वरूप, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं भक्त

उन्होंने कहा कि पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने में भी भेदभाव किया गया है. गढ़वा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर दिया गया, लेकिन पलामू को नहीं. इस धरने में कमलेश कुमार सिंह के बेटे सूर्या सिंह, भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details