पलामू: हुसैनाबाद को जिला और हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर राज्य के पूर्व जलसंसाधन मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया. हुसैनाबाद फिलहाल अनुमंडल है जिसमे तीन प्रखंड हैं, जबकि हरिजरगंज प्रखंड है. कमलेश सिंह ने मधु कोड़ा सरकार में तत्कालीन मंत्री रहते हुए हुसैनाबाद को जिला बनाने की पहल की थी.
धरना में कमलेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला और हरिजरगंज को अनुमंडल बनाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जा रहा है. उनके कार्यकाल में हुसैनाबाद में रोड, अस्पताल के साथ ही सिंचाई के क्षेत्र में बड़े काम हुए थे. जिला बनाने के लिए उन्होंने पहल की थी, लेकिन कोई भी इसे आगे लेकर नहीं गया.