पलामू:पूर्व मंत्री सह धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर और कर्मियों पर पीटने का आरोप लगा है. पूरे मामले में पलामू के नावाबाजार थाना में चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, उनके पीए और आठ से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नावाबाजार थाना कांड संख्या 45/23 के तहत चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पर आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 342, 353, 323, 447, 504 506 लगाई गई है.
Palamu News: पूर्व मंत्री ददई दुबे पर एनएचएआई के इंजीनियर को पीटने का आरोप, एफआईआर दर्ज - jharkhand news
पलामू के पड़वा मोड़ में पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने ददई दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
![Palamu News: पूर्व मंत्री ददई दुबे पर एनएचएआई के इंजीनियर को पीटने का आरोप, एफआईआर दर्ज Dadai Dubey beat NHAI engineer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18417101-thumbnail-16x9-dadaidubey.jpg)
फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में लगे हैं एनएचएआई के अधिकारी: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पलामू में नेशनल हाइवे 75 का भोगु से शंख तक फोरलेन सड़क का निर्माण कर रहा है. फोरलेन सड़क बनाने के लिए कैंप कार्यालय नावाबाजार थाना क्षेत्र के पड़वा मोड़ में बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज पार्थ घोष ने नावा बाजार थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे अपने निजी सहायक और 8 से 10 अज्ञात लोगों के के साथ कार्यालय में घुस गए थे. कार्यालय में घुसने के बाद उन्होंने कंपनी के इंजीनियर दीपांजन दत्ता और अन्य कर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट की है. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि पूरे मामले में एफआइआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पूर्व मंत्री पर पुलिस को भी हड़काने का आरोप: नेशनल हाईवे अथॉरिटी के कैंप कार्यालय में हंगामा और मारपीट के दौरान कर्मियों ने नावा बाजार थाना पुलिस को कॉल भी किया था. पूर्व मंत्री ददई दुबे पर आरोप है कि उन्होंने थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों को फोन पर भी हड़काया है. इस घटना के दौरान एनएचएआई के कैंप कार्यालय में तैनात एक रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर को भी पीटा गया है. पूरी घटना बुधवार की देर शाम की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. कंपनी द्वारा आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, ददई दुबे कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगा रहे थे और उनका कहना था कि कंपनी से निकल कर धूल सीएसडी कॉलेज तक जा रहा है, जिससे पढ़ने वाले छात्रों को परेशानी होती है.