झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सह विधायक कमलेश सिंह को मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा, सिक्योरिटी के लिए सीआरपीएफ के जवान रहेंगे तैनात - Jharkhand news

MLA Kamlesh Singh got X category security. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक कमलेश सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स कैटिगिरी की सुरक्षा दी गई है. उनकी सुरक्षा में अब सीआरपीफ के जवान तैनात रहेंगे. हेमंत सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी थी.

MLA Kamlesh Singh got X category security
MLA Kamlesh Singh got X category security

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 11:08 AM IST

पलामू:पूर्व मंत्री सह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कमलेश सिंह के सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. उन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीआरपीएफ की एक टीम शनिवार को पलामू पहुंची और कमलेश सिंह के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. टीम में पलामू पुलिस के अधिकारियों के साथ भी बैठक की और कई तरह की जानकारी हासिल की. इसके बाद उन्हें एक्स कैटिगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

कमलेश सिंह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कुछ दिनों पहले कमलेश सिंह ने झारखंड की यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. इसके बाद राज्य सरकार ने कमलेश सिंह के सुरक्षा व्यवस्था को वापस ले लिया था. पूरे मामले में कमलेश सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा, जिसके बाद उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है.

सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी- कमलेश सिंह:पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ईटीवी भारत को बताया कि उनका परिवार नक्सलियों की हिट लिस्ट में रहा है, सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी. लेकिन केंद्र की सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति होनी चाहिए, लेकिन किसी की जान की कीमत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. नक्सलियों ने उनके घर को उड़ा दिया था, जबकि भाई की कई संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. कई बार उन्हें धमकी भरे पत्र दिए गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के कारण उन्हें झारखंड के कई इलाकों में जाना होता है. नक्सलियों से उनके परिवार को धमकी भी मिलती रही है.

कमलेश सिंह ने कहा कि वे धन्यवाद देते हैं केंद्रीय गृह मंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को जिन्होंने सुरक्षा दिलवाई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा समिति से उन्हें जेड श्रेणी का सुरक्षा देने का अनुमोदन किया गया था, लेकिन उन्हें राज्य सरकार ने नहीं दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details