झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्विक एक्शन टीम का गठन, हर सुविधा से लैस हैं जवान

पलामू में नक्सलियों के खिलाफ कारवाई के लिए क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराध और नक्सल के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा.

Formation of Quick Action Team for action against Naxalites in Palamu
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्विक एक्शन टीम का गठन

By

Published : Apr 9, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 5:18 PM IST

पलामू: जिले में नक्सली और अपराधियों के खिलाफ कारवाई के लिए क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया है. इस टीम में 20 पुलिस जवानों को शामिल किया गया है और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. टीम एएसपी अभियान के निर्देश पर काम करेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: नक्सली के नाम पर अवैध वसूली करने वाला 5 आरोपी गिरफ्तार, अब तक कई लोगों को बनाया शिकार

पुलिस को मिलेगा सहयोग

फिलहाल इनका मुख्यालय मेदिनीनगर रखा गया है. समय के अनुसार, इनका मुख्यालय बदला भी जाएगा. शुक्रवार को पलामू पुलिस ने मीडिया के सामने क्विक एक्शन टीम के बारे में जानकारी दी. एसपी संजीव कुमार और एएसपी के विजयशंकर ने सभी जवानों को कई किट दिए. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराध और नक्सल के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा. चुन कर जवानों को टीम में रखा गया है और सीआरपीएफ के साथ सभी जवानों की ट्रेनिंग करवाई गई है. उन्होंने बताया कि ये जवान कहीं भी अभियान के क्रम में 10 दिन जंगल में बिता सकते हैं. जवानों को हथियार, कम्युनिकेशन के साथ-साथ कई सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं. ये सभी जवान एएसपी के निर्देश पर तैयार हुए हैं.

Last Updated : Apr 9, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details