पलामूःएशिया के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में मार्च के बाद बाघ नहीं देखे गए हैं. इसको लेकर विभाग अत्यंत चितिंत है. विभाग अब बाघों को ढूंढने की नई कवायद शुरू करने जा रहा है. साथ ही बाघ देखे जाने की सूचना पर इनाम भी घोषित किया गया है.
दरअसल पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में फरवरी में एक बाघिन की मौत हुई थी. उस दौरान तीन बाघों की मूवमेंट की खबर थी, लेकिन मार्च के बाद पीटीआर के बाघ नही देखें गए हैं. बाघों की तलाश के लिए पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में 300 उच्च क्षमता वाले कैमरा लगाए गए हैं. एक-एक वनरक्षी को तीन से चार कैमरों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही रिजर्व प्रबंधन ने बाघ देखने पर पांच हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की है.
M- STRIPES एप से तलाशा जाएगा
पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघों की तलाश और वन्य जीवों की निगरानी के लिए खास एप तैयार किया गया है. M - STRIPES नाम के इस एप पर अधिकारियों को एक क्लिक कर रिजर्व के सभी वन्य जीवों की जानकारी मिलेगी. फिलहाल ये एप ट्रायल पर है. खास बात ये है कि M- STRIPES एप ऑफलाइन भी काम करेगा. इसके लिए रिजर्व में तैनात 125 वन रक्षियों को मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है.
पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास बताते हैं कि एप ट्रायल मोड में है, फिलहाल एक रेंजर और वनरक्षी से इसका काम लिया जा रहा है. उसके बाद सभी को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि इससे टाइगर और उनके मूवमेंट का पता लगाने में काफी सहायता मिलेगी. साथ ही वाटर सोर्स पर भी अच्छी तरह से निगरानी रखी जा सकेगी.
पलामू टाइगर रिजर्व में फिलहाल मैनुअल तरीके से वन्य जीवों पर निगरानी रखी जाती है. ट्रैकर और पेट्रोलिंग टीम वी आकार से जंगल को स्कैन करती है और हालात को कागजों पर नोट करती है. सभी कागजात जमा होने के बाद वन्य जीवों के स्थिति की समीक्षा की जाती है.
लेकिन इस प्रोसेस में लंबा वक्त गुजरता है, लेकिन M - STRIPES एप्प से अधिकारियों को तुरंत स्थिति की जानकारी मिल पाएगी. डायरेक्टर वाईके दास के बताया कि एप के माध्यम से शिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई में सहायता मिलेगी.