पलामूः जिले के छत्तरपुर वन क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन कार्य को रोकने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है. छत्तरपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी और दर्जनों वनकर्मी दंतटूटा गांव के पूर्वी वन क्षेत्र में पहुंचे और जेसीबी मशीन से अवैध खनन रोकने के लिए कारगर उपाय किए. क्षेत्रीय वनपाल बसंत तिवारी ने अपने सहकर्मी वनरक्षी रंजीत कुमार, पंकज कुमार, राजेश गुप्ता, राहुल कुमार के साथ छापामारी करते हुए दंतटुटा गांव के पूर्वी वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी को जब्त किया है. जेसीबी का मालिक नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पलामू में अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की कार्रवाई, छापेमारी में जेसीबी मशीन जब्त - पलामू में अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की कार्रवाई
पलामू में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे हैं लोगों के खिलाफ वनकर्मियों ने कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन से पत्थर माफिया खनन का कार्य कर रहा था, इसे रोकने के लिए क्षेत्रीय वनपाल ने अपनी टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया.
जब्त जेसीबी के साथ छापेमारी टीम
ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण
वहीं, क्षेत्रीय वनपाल ने बताया कि जेसीबी मशीन से पत्थर माफिया की ओर से कार्य किया जा रहा था. सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई है. साथ ही वन सीमा क्षेत्र के निकट बसे लोगों को अवैध खनन करने वालों पर नजर रखने और सूचना वन विभाग तक पहुंचाने की नसीहत दी है. जेसीबी संचालक सहित मुरुमदाग गांव निवासी दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.