झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, UP- पंजाब की टीम में होगी भिड़ंत - पलामू में फुटबॉल प्रतियोगिता

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पलामू के हुसैनाबाद में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीम आमने-सामने होंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 9, 2019, 10:19 AM IST

पलामूः जिले के हुसैनाबाद में अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 10 अक्टूबर को है. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

राष्टवादी कांग्रेस पार्टी ने चुनमुन देवी स्मृति महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह 10 अक्टूबर को हुसैनाबाद प्रखंड के चौवाचट्टान खेल मैदान में होगा. चुनमुन देवी स्मृति एकदिवसीय अंतर्राज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राकांपा ने किया है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन कराने की बात कही है.

फुटबॉल मैच पंजाब बनाम उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के अलावा एसडीपीओ विजय कुमार, झारखंड इंटक के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह, एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह फुटबॉल मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. आयोजन समिति के लोगों ने लोगों और खेल प्रेमियों से मौके पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने और खेल का आनंद लेने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details