चप्पल कारोबारी को गोली मारने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा बरामद - पलामू एसडीपीओ सुजीत कुमार
पलामू पुलिस ने चप्पल कारोबारी को गोली मारने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Five criminals arrested in Palamu). गिरफ्तार आरोपियों के पास से देसी कट्टा समेत कई गोली बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जैनगरा के इलाके में चप्पल कारोबारी को गोली मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Five criminals arrested in Palamu). गिरफ्तार आरोपी गोली मारने के साथ-साथ लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं के आरोपी रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पलामू पुलिस ने दो देसी कट्टा समेत कई गोली बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें:Wasseypur Double Murder Case: धनबाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
गिरफ्तार सभी लुटेरे चैनपुर के इलाके के रहने वाले हैं और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के समक्ष पांचों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के हरभोंगा और कंकारी के इलाके में संदिग्ध अपराधी कुछ घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया. छापेमारी अभियान में पुलिस ने बसंत चौधरी, पप्पू चौधरी, योगेंद्र कुमार चौधरी, रूपेश चौधरी और सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया है.
पलामू एसडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को चैनपुर थाना क्षेत्र के जयनगरा में चप्पल कारोबारी यशवंत को गोली मार दी गई थी. इस घटना को गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू कुमार चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपी चैनपुर समेत कई इलाकों में लूटपाट और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास मौजूद हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर रवि कुमार चौरसिया, अमन कुमार और अक्षय कुमार शामिल थे.