पलामू:नक्सल इलाके के रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर की तरह विकसित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य का शिलान्यास किया. इसके तहत झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन हैं, जिसमें से पांच रेलवे स्टेशन पलामू प्रमंडल के हैं. पलामू प्रमंडल के सभी रेलवे स्टेशन नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. पलामू प्रमंडल में डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, लातेहार और नगर उंटारी रेलवे स्टेशन शिलान्यास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी समेत कई विधायक और रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
Palamu News: झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके के रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होंगे डेवलप, प्रधानमंत्री ने रखी आधारशिला - Amrit Bharat Station Scheme
झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. इसके तहत नक्सल प्रभावित पलामू प्रमंडल के पांच प्रमुख स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. रेलवे स्टेशन में सिटी सेंटर की तरह सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसकी आधारशिला रखी.
डालटनगंज होकर गुजरती हैं कई प्रमुख ट्रेनेंः दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत चयनित पलामू प्रमंडल के पांचों रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन के तहत सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (सीआईसी) सेक्शन का हिस्सा हैं. डालटनगंज रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन का दूसरा सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन है. इस इलाके से राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस समेत 36 सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं.
अमृत भारत योजना से पलामू के स्टेशनों को होगा सौंदर्यीकरणःइस मौके पर पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि भारत सरकार रेलवे के विकास पर ध्यान दे रही है. पलामू प्रमंडल के रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है. सांसद ने कहा कि पलामू के इलाके से रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर गुजर रहा है. कई जगह अंडर पास बनाए गए हैं और कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री ने भी शिलान्यास कार्यक्रम में झारखंड के इलाके का जिक्र किया है. पलामू प्रमंडल में रेलवे पुनर्विकास के लिए करीब 130 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. जिमसें से 29.5 करोड़ रुपए डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे.