पलामू: जिले में पिछले 10 वर्ष से नक्सल विरोधी अभियान में तैनात CRPF की 134 बटालियन फिट इंडिया फ्रीडम रन कैंपेन के तहत एक महीने में 83754 किलोमीटर पैदल चली. कैंपेन के तहत अंतिम दिन 5640 किलोमीटर अधिकारी और जवान पैदल चले. वहीं, अंतिम दिन 134 बटालियन के कमांडेंट अरुण देव् शर्मा, टूआईसी राजीव कुमार झा, टीएम पैंते, उपकमांडेंट विजय कुमार, ए माली समेत टॉप अधिकारी और जवानो ने बटालियन मुख्यालय के अगल बगल दौड़ लगाई.
केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) ने पूरे देश में एक महीने में एक करोड़ किलोमीटर का सफर पैदल तय करने का लक्ष्य रखा था. इस अभियान में सीआरपीएफ के अधिकारी और उनके परिजन भी शामिल हुए हैं. बटालियन के अधिकारी और जवान प्रतिदिन सैकड़ोंं किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे थे. सीआरपीएफ के 134 बटालियन में करीब 1200 अधिकारी और जवान तैनात हैं. सभी अधिकारी और जवान प्रतिदिन पांच किलोमीटर पैदल तय कर रहे थे.