पलामूःतेलंगाना से प्रवासी मजदूरों का पहला जत्था शनिवार के अहले सुबह पलामू पंहुचा. सभी तेलंगाना से विशेष ट्रेन रांची पंहुचे थे, उसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने मजदूरों को बस उपलब्ध करवायी थी. सभी बस से पलामू पंहुचे. 281 मजदूरों को पलामू के जीएलए कॉलेज में रखा गया है जहां मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
मजदूरों को जीएलए कॉलेज में ही 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. मजदूरों का स्वागत डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा , सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने किया.
आने वाले प्रवासी मजदूरों पर चर्चा
पलामू में आने वाले प्रवासी मजदूरों को लेकर डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने मैराथन बैठक की. बैठक में मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखने आदि पर समीक्षा हुई.
बैठक में कहा गया कि बिहार , पश्चिम बंगाल, ओडिसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूर और छात्रों को लाने के लिए बस जाएगी. डीसी ने बस को पहले सेनेटाइज करने का निर्देश दिया. प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में दाल भात केंद्र खोला जाएगा. प्रवासी मजदूरों को पलामू पंहुचने के बाद उन्हें प्रखंडवार मुख्यालय में भेजा जाना है.