झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Palamu: शराब की दुकान पर विवाद में फायरिंग, दो भाईयों को लगी गोली - शराब दुकान पर विवाद

पलामू में एकबार फिर गोली चली है. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Firing in Palamu
लोगों की भीड़

By

Published : Jan 13, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:58 PM IST

पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में गोली चली है. घटना शुक्रवार शाम को घटी है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को पेट में जबकि दूसरे को सिर में गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंःFiring in Palamu: स्पीड ब्रेकर के विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

क्या है मामलाः पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर आपसी बहस के बाद अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस फायरिंग की घटना में दो चचेरे भाइयों को पेट और सिर में गोली लगी है. डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. फायरिंग की घटना में शामिल अपराधी पलामू में एक बड़े लूटकांड के भी आरोपी हैं. जानकारी के अनुसार फायरिंग के आरोपी सोनू सोनी और उसके दोस्त शराब खरीदने दुकान पर गए थे. इसी क्रम में उनकी शराब के रेट को लेकर सेल्स मैन के साथ बहस हुई. इसी क्रम में दुकानदार से उनकी बहस हो गई. बहस के बीच बचाव के लिए रंजीत कुमार गुप्ता और राजू कुमार गुप्ता पंहुचे थे. दोनों ने बहस करने वाले सोनू सोनी और उनके दोस्तों का समझाकर भेज दिया. लेकिन वो दोबारा वापस आ गए. वापस आने के बाद सभी ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसी फायरिंग की घटना में रंजीत कुमार गुप्ता और राजू कुमार गुओटा को गोली लगी है.


आरोपी फरारःफायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों चचेरे भाइयों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया. एमएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. रंजीत कुमार गुप्ता और राजू कुमार गुप्ता चचेरे भाई हैं और चैनपुर के इलाके में व्यवसाय करते हैं. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए चैनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और एक एक वाहनों की जांच की जा रही है.


कई राउंड फायरिंगःस्थानीय लोगों के अनुसार करीब छह से सात राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग करने वालों के पास दो से अधिक हथियार मौजूद थे. इस गोलीकांड के आरोपी पलामू में एक बड़े लूट घटना में शामिल रहे हैं. 2021 में पलामू के मेदिनीनगर में एक ज्वेलरी दुकान में फिल्मी स्टाइल में लाखों की लूट हुई थी. गोली चलाने वाले आरोपी इस लूट की घटना में शामिल रहे हैं.

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details