पलामू:थाना छत्तरपुर में बनी रसोई में बुधवार को गैस का रिसाव होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें-बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 3 नवंबर को होगा मतदान
पलामू: थाने की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, टला हादसा - पलामू में थाना के किचन में लगी आग
पलामू जिले में बुधवार को थाने की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस कर्मियों की सूझबूझ के कारण जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया है.
![पलामू: थाने की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, टला हादसा fire caught in police station kitchen in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8992117-120-8992117-1601445953895.jpg)
थाने की रसोई में लगी आग
थाने में लगी आग
थाना छत्तरपुर प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिसकर्मियों ने रसोई घर में खाना बना रहे थे. इस दौरान अचानक गैस का रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई. वहीं आग लगते ही मामले की सूचना पुलिसकर्मियों को दी. आनन फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और रेत इत्यादि डालकर आग पर काबू पाया. आग के चलते अधिक नुकसान नहीं हुआ है. पुलिसकर्मियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है.