पलामू: पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा के इलाके में अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग करने के आरोपी जवान विनीत मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं. आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और सर्विस रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आरोपी जवान को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.
पलामू: सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग करने के आरोपी जवान पर दर्ज हुआ एफआईआर
पुलिस जवान फायरिंग मामले (Police jawan firing case) में कार्रवाई हुई है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कल लिया गया है, साथ ही उसका सर्विस रिवाॉल्वर भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-पुलिस जवान ने एक व्यक्ति को मारी गोली, जेल सुपरिटेंडेंट का बॉडीगार्ड है आरोपी
दरअसल, रविवार की रात में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा के आपसी विवाद में गोली चली (Police jawan firing case) थी. इस फायरिंग में रिंकू तिवारी और एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए थे. रिंकू तिवारी को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पूरे मामले में रेड़मा के रहने वाले ललन तिवारी का आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी जवान पिस्टल को लहरा रहे थे. इसी क्रम में फायरिंग हुई थी. फायरिंग बाद बढ़ते विवाद को देखने रिंकू तिवारी मौके पर पहुंचे थे. विवाद सुलझाने के दौरान विनीत मिश्रा पर फायरिंग करने का आरोप है.
रिंकू तिवारी को सीने के ऊपर गोली लगी है. गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटना के बाद मौके से ही विनीत मिश्रा को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने आरोपी जवान के पिस्टल और गोली को जब्त कर लिया है. पुलिस जख्मी रिंकू तिवारी का भी बयान लेगी. रिंकू तिवारी का इलाज रांची में चल रहा है. एफआईआर के बाद आरोपी जवान को निलंबित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.