पलामूः शिक्षक बनाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी (cheating in name of teacher job) हुई है. पूरे मामले में पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में ठगी करने वालों खिलाफ एफ एफईआरदर्ज (FIR registered in case of cheating) किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पलामू के छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, पिपरा, नावाबाजार, मेदिनीनगर सतबरवा समेत कई इलाकों में ठगी हुई है. जेएसयू इंडिया नामक संस्था ने नेटवर्किंगसिस्टम के माध्यम से लोगों को शिक्षक बनाने का झांसा दिया था.
शिक्षक की नौकरी के नाम पर ठगी, संस्था और उसके लोगों पर एफआईआर - मामले का खुलासा
पलामू में शिक्षक की नौकरी के नाम पर ठगी मामले में एफआईआर दर्ज की (thagi in palamu) गयी है. टीचर बनाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी (cheating in name of teacher job) गयी है. शातिरों ने जेएसयू इंडिया नामक संस्था ने नेटवर्किंगसिस्टम के माध्यम से लोगों से पैसे ऐंठे हैं.
इसे भी पढ़े- नौकरी के नाम पर ठगी फिर पुत्र की बिगड़ी मानसिक स्थिति, अब पुलिस की कोताही पर पिता ने लगाई न्याय की गुहार
शिक्षक बनाने की एवज में एक एक व्यक्ति से चार से 10 हजार रुपये वसूली हुई है. संस्था ने शिक्षकों की अलग-अलग कैटेगरी रखी थी और सभी के लिए अलग-अलग वेतनमान तय किए थे. शिक्षक बनने के बाद 22 अन्य लोगों को जोड़ने पर 18 हजार रुपये बोनस भी दिए जाने की बात बताई गयी थी. संस्था ने पलामू में सबसे अधिक महिलाओं को निशाना बनाया है. संस्था ने शिक्षक बनने वाले लोगों से कहा था कि बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाना है, इसके एवज में संस्था शिक्षकों को संस्था वेतन देगी. संस्था ने फील्ड ऑफिसर को साढ़े सात हजार, होम ट्यूटर को चार और प्रीत होम ट्यूटर को दो हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा किया था. यह सारा खेल लगभग एक वर्षों से पलामू और बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाकों में चल रहा.
17 जून को अचानक जेएसयू नामक संस्था का वेबसाइट डाउन हो गया. वेबसाइट डाउन होने के बाद संस्था से जुड़े हुए लोग कार्यालय गए तो देखा कि वहां तालाबंद है. लोगों ने पूरे मामले में संस्था के लोगों से संपर्क किया तो उनके मोबाइल बंद मिले. धीरे-धीरे यह बात पूरे जिले में फैल गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ. पलामू के छतरपुर समेत कई थानों में सैकड़ों लोग मामले में एफआइआर दर्ज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.