झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांकी मुठभेड़ मामले में 18 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, सर्च अभियान जारी - पलामू में नक्सलियों के साथ मुठभेड़

गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद अब पुलिस ने 6 नामजद और 12 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एके 56 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था.

FIR registered against 18 Naxalites in Panki encounter case
पांकी थाना

By

Published : Dec 4, 2020, 5:09 PM IST

पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के सालिमदिरी जंगल में सुरक्षा बल और प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के बीच हुए मुठभेड़ मामले में कई नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें जेजेएमपी कमांडर विकास, मनोहर समेत छह के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. गुरुवार को पांकी के सालिमदीरी जंगल में हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एके 56 समेत भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री जब्त किया था.


मामले में एसपी संजीव कुमार ने बताया कि एफआईआर के बाद इलाके में छापेमारी की जा रही है. इलाके में एंटी नक्सल सर्च अभियान जारी है. पुलिस ने पांकी और लातेहार से सटे सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, विकास योजनाओं की दी जानकारी

इससे पहले गुरुवार को पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए. बच्चों को ढाल बना कर मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सली फरार हो गए. पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली थी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था. JJMP के नक्सली बच्चों से अपने कैंप को साफ करवा रहे थे. करीब आधा दर्जन बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो स्थानीय गांव के थे. एसपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 15 के करीब थी, जो हथियार बरामद हुए हैं उस पर गोलियों के निशान है और पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस को लगता है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details