झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षक पर एफआईआर - Action on fake teacher in Palamu

पलामू के भीतिहरवा स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर मदन गोपाल पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मदन गोपाल पर फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने का आरोप है.

शिक्षक पर एफआईआर
शिक्षक पर एफआईआर

By

Published : Jun 20, 2020, 1:47 AM IST

पलामूः शहर में फर्जी सर्टिफिकेट से शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले पर कार्रवाई की गई है. शिक्षक ने ग्रेजुएशन की फर्जी सर्टिफिकेट के बदौलत नौकरी प्राप्त की. अब जांच के बाद अब शिक्षक पर एफआईआर की गई है.

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए खोज रही है. पूरा मामला पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के भीतिहारवा के मिडिल स्कूल का है. फर्जी सर्टिफिकेट के बदौलत नौकरी लेने वाले मदन गोपाल भीतिहरवा स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर हैं.

उनकी शुरुआत पारा शिक्षक के पद से हुई थी. 2015 -16 में वह पारा शिक्षक अनुसूचित जाति श्रेणी से भाषा शिक्षक के पद पर बहाल हुए थे. 2015-16 में भर्ती हुए शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच शुरू हुई है. मदन गोपाल ने भर्ती होने के लिए जिस यूनिवर्सिटी का ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट लगाया था वहां जांच के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ेंःACB की टीम ने क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, वंशावली बनाने के नाम पर ले रहा था रुपये

यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट को फर्जी बताकर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था. बाद में मदन गोपाल से शोकॉज किया गया था. जवाब न मिलने के बाद उंटारी रोड के बीईईओ नंदलाल महतो ने उंटारी रोड थाना मे शिक्षक के खिलाफ एफआईआर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details